
राष्ट्रीय
स्वर्ण मंदिर में हमला , पांच श्रध्दालु घायल
घटना होली के शुभ अवसर की है जहा पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने रॉड से हमला कर दिया। इस हादसे में पांच श्रद्धालुओं को घायल कर दिया। घायलों में बठिंडा के एक सिख युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका अमृतसर के श्री गुरु रामदास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान के आपातकालीन विंग में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दे की स्वर्ण मंदिर, जो सिख समुदाय का सबसे पवित्र स्थल है, में इस तरह की हिंसक घटना ने सभी को हैरान कर दिया. यह जगह रोजाना हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों से भरी रहती है. हमले के कारण वहां मौजूद लोगों में डर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।