
इंदौर में हनी सिंह के कॉन्सर्ट पर विवाद: मनोरंजन कर को लेकर हुआ टकराव, बाद में मिली अनुमति
इंदौर में 8 मार्च 2025 को मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह का बहुप्रतीक्षित कॉन्सर्ट आयोजित किया गया। हालांकि, इस इवेंट से पहले नगर निगम और आयोजकों के बीच मनोरंजन कर को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।
मनोरंजन कर को लेकर विवाद कैसे शुरू हुआ?
नगर निगम के अधिकारियों ने आयोजकों को निर्देश दिया था कि वे टिकट बिक्री पर 10% मनोरंजन कर जमा करें। नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर लता अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि जब तक कर की अदायगी नहीं होगी, तब तक कार्यक्रम को आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी सरकारी करों के भुगतान के बाद ही इवेंट को हरी झंडी मिले।

आयोजकों का रुख और समाधान
शुरुआती दौर में आयोजकों ने नगर निगम के इस आदेश का तुरंत जवाब नहीं दिया, जिससे कार्यक्रम पर संशय बना रहा। बाद में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई, जिसमें आयोजकों ने अपनी कुल कमाई 67 लाख रुपये बताई और उस पर 6.7 लाख रुपये (10% मनोरंजन कर) जमा करने पर सहमति जताई।
कर के भुगतान के बाद नगर निगम ने कार्यक्रम को आयोजित करने की अनुमति दे दी, जिससे हनी सिंह के प्रशंसकों को बड़ी राहत मिली और कॉन्सर्ट बिना किसी रुकावट के संपन्न हुआ।
नगर निगम इस बार सख्त इसलिए था क्योंकि पहले हुए एक बड़े कॉन्सर्ट में मनोरंजन कर नहीं चुकाया गया था, जिससे नगर निगम को आर्थिक नुकसान हुआ था। इसी कारण इस बार निगम ने कर की वसूली को प्राथमिकता दी।