
तेज रफ्तार कार की ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत, कार सवार एक महिला महिला सहित चार की दर्दनाक मौत, प्रयागराज से वापस जा रहे थे सभी
महोबा (भरत त्रिपाठी): महोबा के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-सागर हाइवे पर बरा नाला के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ऑल्टो कार और ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑल्टो कार ट्रक के अगले हिस्से में घुस गई। जिससे कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ये सभी प्रयागराज से वापस अपने घर मध्यप्रदेश के भोपाल लौट रहे थे।
आपको बता दें कि है यह भीषण सड़क हादसा रफ्तार के कारण हुआ है। जिसमें ऑल्टो कार में सवार महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। बताया जता है कि हाईवे से जा रही थी तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक से सीधी सीधी टकराई है। कार चालक कुछ समझ पाता कार सीधा ट्रक के अगले हिस्से के नीचे घुस गई। दर्दनाक हादसा होता देख स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद और जेसीबी के जरिए तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसी कार में रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला, जिन्हें एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने तीन युवकों को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि कार में सवार महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जाता है कि यह सभी प्रयागराज से भोपाल के गांव हिनौती वापस लौट रहे थे। हादसे में कार चालक भूरा गुर्जर, नरेश नागर, अवधेश नागर और 23 वर्षीय पूजा नागर की की मौत हुई है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी हाउस में रखवा कर मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है।
हादसे के समय कानपुर-सागर हाईवे में जाम लग गया था जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बहाल कराया। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। जहां एसपी पलाश बंसल ने बताया कि हादसा बेहद दुखद है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार चालक को नींद आने के कारण कार गलत साइड चली गई और ट्रक से टकराई है जिससे रफ्तार के चलते कार ट्रक के अगले हिस्से में घुस गई जिसमें कार में सवार सभी चार लोगो की मौत हो गई। ये सभी मध्यप्रदेश राज्य के है। शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है और मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।