खेल जगत

ये रहे वो मशहूर क्रिकेटर. जिन्होंने कम उम्र की लड़कियों से की है शादी.

क्रिकेट भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खेला और देखा जाता है. दुनिया भर में क्रिकेट के फैंस हैं. जिनके मन में अपने पंसदीदा क्रिकेटर्स को लेकर कई तरह के सवाल उठते रहते हैं. हम आपके साथ कुछ ऐसे ही क्रिकेटरों के व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी जानकारी शेयर करने जा रहे हैं। इस लेख में शामिल हैं वो 5 क्रिकेटर्स जिन्होंने कम उम्र की लड़कियों से शादी की है.

अरुण लाल और बुलबुल साहा. Social Media.

इनका नाम अरुण लाल है और ये भारत के पूर्व क्रिकेटर हैं. वर्तमान में बंगाल रणजी टीम के कोच हैं. अरुण लाल ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 13 वनडे मैच खेले हैं. अरुण लाल 66 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्‍हा बनने जा रहे हैं. उनकी होने वाली पत्नी बुलबुल साहा 38 साल की हैं. पहली पत्‍नी की सहमति से हो रही है शादी.

शोएब अख्तर और रुबाब. Social Media.

ये पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर हैं. जिन्हें ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से जाना जाता है. इनका विवाह रुबाब से हुआ है. जो पाकिस्तान में पश्खंखवा क्षेत्र के हरीपुर की रहने वाली हैं. शोएब और उनकी पत्नी रूबाब की उम्र में बहुत बड़ा अंतर है. बता दें कि पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर की उम्र 43 साल है. तो उनकी पत्नी 25 साल की हैं.

इरफान पठान और सफा बेग. Social Media.

इरफान पठान जो कभी भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर थे. उनका का विवाह 4 फरवरी 2016 को दुबई में सफा बेग से हुआ था. सफा बेग जो एक पेशेवर मॉडल रह चुकी है. लेकिन इरफान और सफा के उम्र के बीच 10 साल का अंतर है. इरफान पठान अभी 34 वर्ष के हैं. तो उनकी पत्नी 24 साल की है.

वसीम अकरम और शनीरा थॉम्पसन. Social Media.

वसीम अकरम पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हैं. इन्होंने पहली पत्नी की मृत्यु के बाद ऑस्ट्रेलियाई मूल की लड़की शनीरा थॉम्पसन से शादी की थी. शनीरा थॉम्पसन वसीम अकरम से उम्र में 17 साल छोटी हैं. वसीम अकरम ने 1995 में हुमा मुफ्ती से शादी की थी जिनका 2009 में देहांत हो गया था.

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी.  Social Media.

ये भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. धोनी और साक्षी की लव स्टोरी भी बहुत शानदार रही है. और इसका अंदाजा उनके ऊपर बनी फिल्म से लगाया जा सकता है। ये दोनों 2010 में शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे। लेकिन धोनी अपनी पत्नी साक्षी से 7 साल बड़े हैं. जी हां धोनी 37 वर्ष के है और साक्षी 30 वर्ष की हैं.

रिपोर्ट :- आश अनुरुद्ध

MP- वीडियो वायरल – कांग्रेस के बड़े नेताओं ने मंच पर पंडित जी को , धकिया दिया, देखिये जरा,

खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://www.facebook.com/BundeliBauchharOfficial/videos/5091803524272469/

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button