रोडनी मार्श, शेन वॉर्न और एंड्रयू साइमंड्स का निधन, 3 महीने में 3 मौतें
आस्ट्रेलिया के लिए गुजरे तीन महीने काफी दुखद साबित हुए. इन तीन महीनों में आस्ट्रेलिया ने अपने तीन क्रिकेट जगत के अनमोल हीरे खो दिये हैं.
आस्ट्रेलिया के लिए गुजरे तीन महीने काफी दुखद साबित हुए. इन तीन महीनों में आस्ट्रेलिया ने अपने तीन क्रिकेट जगत के अनमोल हीरे खो दिये हैं. जिनमें यह दिग्गज क्रिकेटर रॉड मार्श, शेन वॉर्न और अब एंड्रयू साइमंड्स की मौत की खबर सुनते ही क्रिकेट जगत मातम फ़ैल गया है.
एंड्रयू साइमंड्स का कार दुर्घटना में निधन
आज खबर आई कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का कार दुर्घटना में निधन हो गया. उनके फैंस अगले ही महीने जन्मदिन की बधाई देने के लिए तैयार थे. क्योंकि साइमंड्स का अगले ही माह 9 जून को जन्मदिन था. साइमंड्स 9 जून को अपना जन्मदिन मना लेते तो वह अपनी 47 वर्ष की उम्र पार कर जाते परन्तु यह नियति को मंजूर नहीं था. और उन्हें अपने जन्मदिन के लगभग एक साल पहले ही अपने पास बुला लिया.
4 मार्च ने छीने 2 क्रिकेटर
ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए पिछले तीन महीने काफी दुखद रहे हैं. उसने अपने तीन दिग्गज क्रिकेटरों को खोया है. इससे खेल जगत में भी मातम पसरा हुआ है. सबसे पहले 4 मार्च को पूर्व विकेटकीपर बैटर रॉड मार्श (Rod Marsh) का निधन हुआ. खेल जगत का सन्नाटा अभी शांत ही नहीं हुआ था. कि साइमंड्स के निधन की खबर ने हमें झकझोर कर रख दिया.
इस हृदयविदारक घटना से कोई उभर ही नहीं पाया था, कि आस्ट्रेलिया की क्रिकेट दुनिया से एक और खबर सामने आई. जिस खबर ने क्रिकेट के दीवानो को फिर से रुला दिया. 4 मार्च को ही दूसरी खबर यह आई कि जादुई लेग स्पिनर सेन वार्न (Shane Warne) भी नहीं रहे. 74 साल के रॉड मार्श की तरह 52 साल के वॉर्न का भी हार्ट अटैक से निधन हो गया. तेज गेंदबाज डेनिस लिली के साथ मार्श की जोड़ी शानदार थी. इन दोनों ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड 95 शिकार किए. मार्श ने 96 टेस्ट खेले, जिसमें तीन टेस्ट शतक बनाए. वहीं विकेट के पीछे 355 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
छुट्टियां मनाने के दौरान वॉर्न का निधन
शेन वॉर्न ने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को चैम्पियन बनाया था. साल 2008 के पहले सीजन के फाइनल मुकाबले में वॉर्न की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को पराजित किया था. वॉर्न ने 29 आईपीएल मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 25.39 की एवरेज से 57 विकेट चटकाए थे.
एंड्रयू साइमंड्स ने भी कह दिया अलविदा
अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स भी नहीं रहे. उनका शनिवार (14 मई) रात करीब 10:30 बजे कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि यह हादसा शहर से लगभग 50 किलोमीटर वेस्ट के हर्वे रेंज में शनिवार रात करीब 10:30 बजे हुआ था. सायमंड्स अगले ही महीने 9 जून को 47 साल के होने वाले थे.
सायमंड्स ने अपने करियर में 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने टेस्ट में 1462, वनडे में 5088 और टी20 में 337 रन बनाए हैं. हैं. सायमंड्स ने IPL में भी डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए 39 मैच खेले, जिसमें 974 रन बनाए.
यह खबर भी जानें –
गुना कांड के बाद अधिकारियों पर भड़के शिवराज- सवेरे 7 बजे बुलाकर बोले – दम हो तो ही रहो फील्ड में
https://www.facebook.com/BundeliBauchharOfficial/videos/559290725537671/