राष्ट्रीय

प्रह्लाद पटेल ने जनता से की अपील जीतू पटवारी के पुतले न जलाये

बीते कुछ दिनों में मध्यप्रदेश का सियासी माहौल गरम है झा बीते दिनों में कांग्रेस और बीजेपी एकक दूसरे पर तंज कसने में लगी हुई थी | वही आज केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर पोस्ट कर खा की जीतू पटवारी के पुतले न जलाये |||

उन्होंने कहा की
सोशल मीडिया पर स्वजातीय बंधुओ ‘सुभचिंतको और सहयोगियों द्वारा कोंगरटेस अध्यकक्ष जीतू पटवारी जी के पुतलो का दहन का चरित्र देख रहा हु | मेरी विनम्र प्राथना है की यह कार्य हमारी वैचारिक लड़ाई के अनुकूल कतई नहीं है | नक्कारात्मक कार्यो में अपनी ऊर्जा न नष्ट करे ||

जाने क्या है पूरा मामला

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल फिर एक बार अपने बयान के चलते सुर्खियों में है राजगढ़ के सुठालिया में में रानी अवंतीबाई प्रतिमा के अनावरण के दौरान इन्होने जनता की मागो को भीख कह कर सम्बोधन किया जिसके बाद से जनता में बबाल मच गया है साथ ही विपक्ष दल के नेता बनके बयान पर तर्ज कसने लगे

आखिर क्या कहा था प्रह्ललाद पटेल ने ?
प्रह्लाद पटेल ने अपने भाषण में जनता की मागो को भीख बताया उन्होंने कहा की जनता को आत्मनिर्भर बनना चाहिए न की हर वक़्त सरकार आगे भीख मांगने वाली मानसिकता से आगे बढ़ाना चाहिए
ऐसी के बाद से पुरे प्रदेश में इनके खिलाफ आंदोलन चलाये जाने लगे है इस्तीफे की भी मांग की जा रही है वही कांग्रेस का कहना है की यदि 15 मार्च तक इस्तीफा नहीं देते है तो हम आंदोलन का दूसरा चरण शुरू करेंगे
राजधानी भोपाल के चंचल चौराहे पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक मारण के नेतृत्व में मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला जलाया गया। उनके इस्तीफे की मांग की गई। वहीं, तुलसी नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने नेहरू नगर चौराहे पर पटेल का पुतला फूंका। संत हिरदाराम नगर में पुतला जलाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। भोपाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने कहा कि जब तक मंत्री माफी नहीं मांगते और इस्तीफा नहीं देते, तब तक विरोध जारी रहेगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button