
पीएम आवास के रजिस्ट्रेशन के नाम पर 5 हजार रुपयों की मांग करते हुए GRS पुष्पेंद्र सिंह का ऑडियो हो रहा वायरल !
बड़ामलहरा:जनपद पंचायत बड़ामलहरा की ग्राम पंचायत स्वारा में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रजिस्ट्रेशन हेतु रोजगार सहायक पुष्पेंद्र सिंह के द्वारा
लाखों रुपयों की बसूली कर ली गई है। साथ इनका घूस लेने के हितग्राही से बात करते हुए ऑडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत स्वारा के मजरा धर्मपुरा से करीब एक दर्जन हितग्राहियों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक पुष्पेंद्र सिंह ने सभी हितग्राहियों से पैसे लेकर आवेदन लिए हैं। साथ ही रजिस्ट्रेशन के नाम किसी से पांच हजार तो किसी हितग्राही से दस हजार की मांग की गई है। 4 से 5 पहले पैसे ले लिए गए है। ग्रामीणों ने बताया है धर्मपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना में रजिस्ट्रेशन के एवज में लाखों रुपया बसूल कर लिए गए है।
हितग्राही धांधू यादव ने बताया है कि मेरी पत्नी के नाम पीएम आबास की सूची में था, जिसकी क़िस्त डलवाने के एवज में करीब पांच सात माह पहले सात हजार रुपया ले लिए थे। जिसकी क़िस्त आज दिनांक तक नही डाली गई है। साथ ही तीन हजार और मांग की जा रही है।
वही मुलायम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी माँ का नाम आवास की सूची में नाम है, जिसके रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मैने रोजगार सहायक से बात की तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि काम कराना है तो मेरे दलाल को आप पांच हजार और अपने कागजात देकर आओ जल्द काम हो जाएगा।।
जिसकी मैने रिकाडिंग की और आम लोगो तक अपनी बात पहुचाई है।
रुपयों की मांग करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भारत सरकार के श्रम मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा लगातार गरीबों के लिए पक्का घर देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है कि हर गरीब को पक्का घर बगेर किसी रिश्वत के मिले। लेकिन कुछ ऐसे कर्मचारी इस महत्वाकांक्षी योजना में पलीता लगा रहे है अब देखना यह होगा कि ऐसे कर्मचारियों पर प्रशासन क्या कार्यवाई करता है।