
कमलनाथ का बड़ा बयान – मध्यप्रदेश को कहा अव्यवस्था की राजधानी
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की स्थिति पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य अब “अव्यवस्था की राजधानी” बन चुका है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार इन्हें रोकने में असफल हो रही है।
कमलनाथ ने हाल ही में मऊगंज जिले में हुए दंगे का जिक्र किया, जहां एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी व तहसीलदार घायल हुए। उन्होंने कहा कि इस घटना से साफ है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई है।
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की कि शहीद एएसआई गौतम के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी। हालांकि, कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल घोषणाएं करने से कुछ नहीं होगा, जरूरी है कि प्रदेश में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
इस मुद्दे पर विधानसभा में भी बहस तेज हो गई है। विपक्ष सरकार को नाकाम बता रहा है, जबकि सरकार दावा कर रही है कि वह स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कदम उठा रही है। यह मामला अब राजनीतिक बहस का बड़ा विषय बन चुका है और आने वाले दिनों में इस पर और चर्चा हो सकती है।