इंदौर अग्निकांड के आरोपी के पिता ने किया, बड़ा खुलासा, सुनकर हैरान रह जायेंगे आप
एक ऐसे सिरफिरे युवक जिसकी करतूत से 7 लोग आग में जलकर काल के गाल में समा गए. इस घटना का आरोपी झांसी के खातीबाबा इलाके की बृह्मपुरी कॉलोनी निवासी संजय दीक्षित (30) निकला था। जिसने इस घटना को अंजाम दिया. उस आरोपी के पिता रेलवे इंजीनियर देवेंद्र कुमार दीक्षित ने बड़ा बयान दिया है कि हमारा संजय से कोई वास्ता नहीं है. मैं उससे अपने सारे रिश्ते ख़त्म कर चुका हूँ.
आरोपी के पिता का बयान
आरोपी संजय के पिता देवेंद्र कुमार दीक्षित ने बताया कि – मेरा उससे कई वर्षों से कोई वास्ता नहीं था, वह गलत संगत में पड़ गया था. उसने बीटेक की पढ़ाई भी अधूरी छोड़ दी थी। उसकी इन्हीं गलत संगतों के कारण तीन साल पहले मैंने उसे परिवार से बेदखल कर दिया था, साथ ही इसका अखबार में विज्ञापन भी प्रकाशित कराया था।उन्होंने बताया कि संजय कभी कभार ही झांसी आता था और बगैर बताए चला जाता था। केवल मां रेखा से ही उसकी बात होती थी। उन्हें ये तक नहीं पता था कि संजय इंदौर में रह रहा है। वे समझते थे कि संजय दिल्ली में है। पिता ने कहा कि संजय ने बहुत गलत काम किया है। इसकी उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
इंदौर में 7 लोगों की जलकर हुई मौत
मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। इस घटना को एकतरफा प्यार के चलते युवक संजय दीक्षित ने एक युवती की स्कूटी में आग लगा दी थी। यह आग आस-पास खड़ी गाड़ियों में फैलकर बिल्डिंग में लग गई और इससे सात लोगों की जलकर मौत हो गई। अब इस आग की लपटें पूरे देश में सुगबुगा रही है. साथ ही आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है.
पुलिस के सामने आरोपी युवक को मारा थप्पड़
बीते कल जब एमवाय हॉस्पिटल इंदौर से पुलिस युवक का मेडीकल करवाकर वापिस ला रही थी. तो युवक की तथाकथित प्रेमिका की बहन ने ही पुलिस के सामने थप्पड़ जमा दिए थे. और चिल्लाकर पूंछने लगी तुझे यह करके क्या मिला ? गिरफ़्तारी के दौरान भागते समय आरोपी को हाथ-पैर में गंभीर चोटें आयीं थी.