
‘देश विरोधी हरकतें बर्दाश्त नहीं!’ – महू हिंसा पर भाजपा विधायक उषा ठाकुर का कड़ा संदेश
मध्य प्रदेश के महू में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को “राष्ट्र विरोधी हरकत” बताते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
क्या है मामला?
आपको बता दे की बीते दिनों , भारत की क्रिकेट जीत का जश्न मना रही भीड़ पर अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान पुलिस पर भी हमले की खबरें आईं। उन्होंने कहा कि जब भी देश में कोई बड़ा उत्सव होता है, तब इस तरह की घटनाएं एक पैटर्न की तरह सामने आती हैं, जिसे गंभीरता से लेने की जरूरत है।

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
विधायक उषा ठाकुर ने प्रशासन से मांग की कि दंगाइयों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनसे ही इसकी भरपाई करवाई जाएगी। सरकार पहले भी इस तरह के मामलों में सख्त कदम उठा चुकी है और इस बार भी कोई रियायत नहीं दी जाएगी।
महू हिंसा को लेकर राजनीतिक हलकों में भी बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा इसे पूर्व नियोजित साजिश बता रही है, जबकि विपक्ष इस घटना के पीछे प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है।
फिलहाल, पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है। प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी है।