मध्यप्रदेश

गुना आरोपियों को संरक्षण देने पर बीजेपी-कांग्रेस में आरोप प्रत्योराप जारी

गुना में शिकारियों और पुलिस की मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हुई. इस पर सीधा विचार यह होना चाहिए था कि अपराधियों पर किस तरह कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये.

गुना. गुना में शिकारियों और पुलिस की मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हुई. इस पर सीधा विचार यह होना चाहिए था कि अपराधियों पर किस तरह कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये.

परन्तु देश की मुख्य पार्टी BJP और कांग्रेस में आरोपियों को संरक्षण देने को लेकर तू-तू मैं-मैं चल रही है.गुनागुना में शिकारियों और पुलिस की मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हुई. इस पर सीधा विचार यह होना चाहिए था कि अपराधियों पर किस तरह कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये. परन्तु देश की मुख्य पार्टी BJP और कांग्रेस में आरोपियों को संरक्षण देने को लेकर तू-तू मैं-मैं चल रही है.

#Digyavijay_singh

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि वह गुना आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था, उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है। “पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कहा कि झूठा आरोप लगा कर मैदान छोड़कर भाग जाना भाजपा का चरित्र है। साहस है तो आरोपियों के कॉल डिटेल्स निकालें। पता लग जाएगा कौन किसके साथ हैं।”

#Digyavijay & #jaivardhan_Singh

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का ट्वीट

इससे पहले दिग्विजय के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने “बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का नाम लेकर ट्वीट किया था कि गुना हत्याकांड में महाराज के आदमियों के नाम आते ही पूरी भाजपा को सांप क्यों सूंघ गया ? बताइये चुनिंदा लोगों की विशेष दावत में ग्रामीण विकास मंत्री के साथ शिकारी क्या कर रहे हैं ?”

गुना में पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले शिकारियों को दिग्विजय सिंह के संरक्षण देने और राघौगढ़ किले से कनेक्शन के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोप लगाए थे। उन्होंने इस पर दिग्विजय सिंह से जवाब देने को कहा था। जयवर्धन के ट्वीट पर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि “वीडी शर्मा ने भाजपा की पोल खोल दी है। अब उन्हें चुप रहने की सलाह दे दी गई होगी।” इसके अलावा कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह पर गैर-जिम्मेदाराना आरोप लगाने वाले भाजपा के गैर-जिम्मेदार अध्यक्ष अपने मंत्री का इस्तीफा कब ले रहे हैं। दो दिन से न तो दिखाई दिए न ही कहीं पर झूठे प्रवचन देते सुनाई दिए हैं।

जबलपुर के भेड़ाघाट में चांदनी रात का नौका विहार ! अहा , अद्भुत नजारा देखिये जरूर
यह खबर भी देखें …….

https://www.facebook.com/BundeliBauchharOfficial/videos/5448467281850628/

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button