
ई- रिक्शा चालक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
चित्रकूट में बीते सप्ताह परिवहन विभाग के PTO अधिकारी दीप्ति त्रिपाठी द्वारा रिक्शा पकड़े जाने के बाद पचास हजार रूपए मांगने का आरोप लगा है । पीड़ित रिक्शा चालक ने घर जाकर फांसी के फंदे से लटकर की आत्महत्या कर ली है जिससे होली के पहले पीड़ित परिवार का बुरा हाल हो गया है ।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिया रिक्शा चालक की आत्महत्या मामले का संज्ञान लेने की बात कही । अखिलेश के ट्वीट के बाद जिले के सदर विधायक अनिल प्रधान सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर एवं अन्य नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे । पीड़ित परिवार को लेकर सपा का डेलीगेशन जिलाधिकारी कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे । मामले में सपा ने जिला परिवहन अधिकारी के वसूली आरोप को लेकर नारे बाजी की गई ।

आत्महत्या मामले में पीड़ित की पत्नी ने कहा की दो बार पुलिस द्वारा उनके परिवार की जीविका चलाने वाले रिक्शा को पकड़ा गया था । मृतक लगातार इस मामले में पत्नी और बच्चों से बात करता रहता था । अचानक सुबह घर से जाने के बाद कुछ ही देर में मृतक घर आकर अपनी आप बीती बताते हुए फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली ।
चित्रकूट में प्रसानिक अधिकारियों की घूसखोरी के मामले को अखिलेश के संज्ञान में आने के बाद तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है ।
इस पर परिवहन विभाग केअधिकारी विवेक शुक्ला ने जांच करने की बात कही है ।