
जगनपुरा में सामुदायिक शौचालय के नाम पर क्यों किया गए बारे न्यारे, किस पर लगे संदिग्ध आरोप
कोंच । नदीगांव विकास खंड की ग्राम पंचायत जगनपुरा में सामुदायिक शौचालय शोपीस साबित हो रहा है क्योंकि अंदर इसमें एक सीट तक नहीं है, यहां तक कि शौचालय के गड्ढे भी सिर्फ खुदे पड़े है उन्हें बनवाया नहीं गया है। शौचालय में लेंटर बिना बीम के डाल दिया गया जिस कारण दीवाल तक फटी हुई है। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा बाहर से इसे पूर्ण दिखाने के लिए बाकायदा रंग रोगन बाहर से कर दिया है और दीवाल पर ब्लाक के अधिकारियों के नाम व पूर्व प्रधान का भी नाम सम्मलित है। करीब एक साल से यह सामुदायिक शौचालय अपने पूर्ण होने का इंतज़ार कर रहा है। वहीं जब आधे अधूरे पड़े इस सामुदायिक शौचालय को लेकर ग्राम प्रधान अबधेश दीक्षित से बात की तो उनका कहना है कि यह कार्य पुराने प्रधान के कार्यकाल में हुआ था और ग्राम पंचायत सचिव ने शौचालय का पैसा पहले ही निकाल लिया था। जिसकी उन्होंने शिकायत भी की, जिस पर सचिव द्वारा जल्द से जल्द निर्माण करा देने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय बाहर से टिपटॉप हाके अंदर एक भी सीट नहीं है, गड्ढे खुदे पड़े है। सचिव ने तो शौचालय की साफ सफाई के नाम पर हजारों रुपये स्वयं सहायता समूह को तक को दे दिए जबकि सामुदायिक शौचालय अभी बना नहीं है तो साफ सफाई किस बात की। वहीं जब बीडीओ नदीगांव से इस सम्वन्ध में बात करनी चाही तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। वहीं जब सचिव पवन सिंह से मोबाइल पर बात की तो उनका कहना है कि उन्होंने अभी खाते से पैसा नहीं निकाले है, जब उनसे पूंछा गया कि इसका उदघाटन हो गया और अभी तक यह नहीं बना, सामुदायिक शौचालय का निर्माण कब से हुआ था, जिसके बाद उन्होंने फोन भी काट दिया। जिलाधिकारी जालौन से मांग है कि यहां के सामुदायिक शौचालय की जांच कर सरकार का पैसा हजम करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए ।