खाद के लिए पथरिया में क्यों मचा हाहाकार, पुलिस बल ने संभाला मोर्चा एसडीएम पहुंचे मौके पर
पथरिया। इन दोनों के साथ अपनी फसलों के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे हैं क्योंकि किसानों को अ’छी फसल के लिए खाद की आवश्यकता होती है एवं खाद न मिलने की वजह से किसान काफी परेशान हाल दिखाई दे रहे हैं मामला पथरिया कृषि उपज मंडी के सामने आया है जब करीब 2000 से अधिक की संख्या में किसान कृषि उपज मंडी में लगातार पिछले 15 दिनों से चक्कर काट रहे हैं उनको सुविधा अनुसार खाद नहीं मिल पा रहा है वर्तमान स्थिति में पथरिया कृषि उपज मंडी में में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है. खाद न मिलने की वजह से सूबे के अन्नदाता काफी परेशान हैं और हालात यह है कि कई कई दिनों तक लाइन में लगने के बाद भी किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद मुहैया नहीं हो पा रही है. पथरिया क्षेत्र भर में खाद के लिए कई गांव के किसान दर-दर भटक रहे हैं. खाद न मिलने की वजह से एक तरफ जहां फसलों की बुआई में देरी हो रही है. वहीं, उनकी पहले से उगाई गई फसलों का नुकसान हो रहा है और किसानों को अब इस बात की चिंता सता रही है कि यही हालात रहे तो जब फसल की अ’छी पैदावार नहीं होगी. खाद की कमी की वजह से अगर उनकी फसल का नुकसान होगा तो आने वाले दिनों में उन्हें भुखमरी कि हालात से भी गुजरना पड़ सकता है।
खाद के लिए चक्कर काट रहे किसानो ने किया हंगामा,पुलिस ने संभाला मोर्चा: डीएपी खाद की किल्लत से किसान चक्कर काटने को मजबूर है. पथरिया कृषि उपज मंडी में किसान सेवा केंद्र पर खाद की सप्लाई कम होने के कारण किसानों की लंबी लंबी लाइन लग जाती है. जिसके कारण किसानों में धक्का मुक्की देखना आम बात है. किसानों का आरोप है कि पिछले 15 दिन पहले तो खाद की जबरदस्त किल्लत है।. जिसके कारण किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा था.हालांकि स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन अभी भी खाद किसानों को आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। अगर खाद किसानों को नहीं मिली तो बहुत नुकसान होने की संभावना है। भाई संबंध में किसानों का कहना है कि हम पिछले कई दिनों से दिन रात खाद खरीदने के लिए परेशान हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों द्वारा अपने चहेतों के लिए खाद का वितरण किया जा रहा है जबकि सभी किसानों को एक ही दृष्टि से देखना चाहिए वहीं दूसरे किसानों ने आरोप भी लगाया है कि कृषि उपज मंडी में सरकारी खाद आने की सूचना मिलते ही लोक खाद खरीदने के लिए पहुंचे लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा खाद को ब्लैक में बेचा जा रहा है एवं वही खाद बाजारों से उन्नीस सौ रुपए में एक खाद बेची जा रही है इस संबंध में पथरिया राजस्व अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक ठाकुर से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया है कि लगातार किसानों को आसानी से खाद वितरण करने की व्यवस्था की जा रही है लेकिन कुछ फॉल्ट किसान यहां से खाद लेकर बाजार में बेच रहे हैं जिसकी हमें सूचना प्राप्त हुई है उस पर अंकुश लगाया जा रहा है