
बांध के पास खेती करने वाले 40 किसानों ने क्यों लगाई डीएम से गुहार
चित्रकूट। किसानों ने वन विभाग पर पट्टे की जमीन पर खेती करने से रोकने का आरोप लगाया है।किसानों ने सपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल प्रधान की अगुवाई में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल से मिलकर व्यथा सुनाई। अनिल प्रधान ने बताया कि मानिकपुर ब्लाक के माड़ों बांध के पास लगभग 40 किसानों को खेती के लिए पट्टे दिए गए थे। बताया कि लगभग एक साल से वन विभाग द्वारा इसे अपनी जमीन बताकर किसानों को खेती से रोका जा रहा है। जबकि किसानों के पास इस संबंध में पूरे अभिलेख हैं। किसानों का कहना है कि जिस जमीन को वन विभाग द्वारा अपना बताया जा रहा है, वह सिंचाई विभाग की है। सोमवार को मुख्यालय आए किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से अपनी बात रखी और मांग की कि माड़ौं बांध की जमीन की पैमाइश कर न्याय दिलाया जाए। ज्ञापन में दसोदिया, मंतो, रामनारायण, रामप्रसाद, रामलाल, छविलाल, रामनाथ, यदुराज, शारदा, कमलेश, शिरोमणि, संदीप, बुद्धविलास आदि किसानों के हस्ताक्षर हैं। अनिल प्रधान ने बताया कि डीएम ने इस संबंध में किसानों का आश्वासन दिया।