
गोवर्धनपुरा में विकास कार्य में खूब मानकों की क्यों उड़ाई जा रही धज्जियां, जाने ईटा भी क्या है थर्ड क्वालिटी
कोंच । नदीगांव विकास खंड के ग्राम गोवर्धनपुरा इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। जिसमें मानकों को दरकिनार करते हुए खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां पर जो दो जगह काम चल रहा है उसमें एक जगह कारसदेव बाबा की ओर चल रही इंटरलॉकिंग कार्य में सीमेंट का ईटा जो लगाया जा रहा है उसमें कुछ सीमेंट का ईटा अच्छी क्वालिटी का तो कुछ बहुत ही घटिया है। यहां नीचे डाली जाने वाली गिट्टी और डस्ट का कोई मानक ही नहीं है। वहीं नाली में लगने वाला ईटा तीन नंबर का है, यह पुष्टि खुद कारीगर ने की लेकिन जब कैमरा चलता देखा तो बाद में दो नंबर का कहने लगे। वहीं दूसरी ओर देई बाबा की तरफ इंटरलॉकिंग डाली जा रही है, यहां कुछ गनीमत थी सिर्फ नाली में लगने वाला ईटा ही तीन नंबर का था। यहां सबसे बड़ी बात यह रही कि जब ग्राम पंचायत सचिव से विकास कार्यों की डिटेल खुद मीडिया ने दी और बताया कि क्या यहां यह कार्य चल रहे हैं तो उनका कहना है कि अभी प्लान प्लस मैं सिर्फ आपने कार्य योजना देखी होगी, काम अभी शुरू नहीं है जब मौके पर जाकर देखा तो बताए गए स्थान पर काम शुरू था। हालांकि उन्होंने कार्य का मानक जरूर बता दिया लेकिन कार्य मानक के अनुरूप होते नहीं मिला, जिसकी जानकारी भी सचिव को दे दी गई। कैमरे से दूर रहते हुए ग्रामीणों ने इस हो रहे घटिया निर्माण कार्य की जांच की मांग की।