बटियागढ़। बटियागढ़ जनपद की ग्राम पंचायत फुटेरा कला का मामला फुटेरा कला गांव से गौशाला एवं मडिय़ा गांव की ओर मार्च 2000,21मे टेढ़ी सैर नामक पगडंडी सैर मैं मुरमी करण सड़क निर्माण कार्य कराया जाना था जिससे मढिय़ा गांव के राहगीरों तथा स्कूली छात्रों एवं किसानों के लिए आवागमन हो जाए जिससे वाहनों के आने जाने के लिए एक अच्छी सड़क बन जाए इसके लिए पूर्व सरपंच द्वारा 23 लाख एवं 15 लाख की दो फाइल बनवा कर शासन की गाइड लाइन के अनुसार निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया लेकिन निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया अब आवागमन करने में भारी मशक्कत उठानी पड़ रही है 70 वर्षीय बुजुर्ग खुमान पटेल ने बताया कि इससे अच्छी तो पहले की पगडंडी थी पहले कभी आने जाने में परेशानी नहीं उठानी पड़ी जितनी परेशानी उठानी पड़ रही है।
8 माह से अधूरा पड़ा निर्माण सरपंच सचिव का नहीं ध्यान: जानकारी के अनुसार मार्च 2021 में सड़क के दोनों ओर किनारों की मिट्टी जेसीबी मशीन से खुदवा कर सड़क पर फैलाई गई थी जिसके ऊपर पंचायत के द्वारा अवैध उत्खनन कर नदी से बड़े-बड़े बोल्डर मंगवा कर उस रोड पर बिछाए गए थे जिस पर बरसात भर रोलर नहीं चलाया गया जिससे वाहनों की आवागमन से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं नदी के बड़े-बड़े बोल्डर इस रास्ते में डालने से यहां पर आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त होते हैं जिसकी ग्रामीणों के द्वारा अनगिनत शिकायतें है पंचायत में की गई है लेकिन आज तक पंचायत सचिव के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया स्थानीय निवासी भगवान दास सिंह ने बताया की पगडंडी सड़क पर कई हादसे हो चुके हैं लगभग 7 दिन पहले एक व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हुआ था जिसको इसको सर मैं खतरनाक चोटे लगने से बटियागढ़ सीएससी अस्पताल से दमोह रिफर किया गया था जिसका उपचार अभी जारी है
लोगों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी: ग्रामीणों के द्वारा शीघ्र ही अधूरे पड़े इस सड़क का कार्य अगर पूरा नहीं किया जाता तो ग्रामीण एकत्रित होकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है जिसमें हरचरण सिंह मुन्ना पंडा मनोहर सिंह जमुना प्रसाद नामदेव रमेश सिंह राज कुमार नामदेव भूपेंद्र सिंह नारायण गोविंद हर्ष लोधी नीतेश लोधी भगवत सिंह लोधी बहादुर सहित सैकड़ों लोगों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।