
अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा हुआ शिल्पकार संगम का आयोजन
सागर-देश की न 1 सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा 9वाँ शिल्पकार संगम का आयोजन होटल क्राउन पैलेस सागर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सागर एवं दमोह जिले के लगभग 500 शिल्पकार बन्धुओं ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में समस्त शिल्पकारों को कंपनी द्वारा विभिन्न प्रकार के उपहार भेंट किये गये। कार्यक्रम में समस्त शिल्प्कारों ने पूरे दिन विभिन्न प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम के साथ साथ स्वल्पाहार एवं भोजन का भी आनन्द उठाया।।
कंपनी के महाकोशल तकनीकी प्रबंधक श्री आदिश मोदी द्वारा सीमेंट की गुणवत्ता एवं नये उत्पादों के बारे में बताया गया, साथ ही क्षेत्रीय सेल्स प्रबन्धक श्री सूर्यमणि पान्डे द्वारा कंपनी के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला गया एवं क्षेत्रीय तकनीकी प्रबंधक श्री प्रदीप तिवारी द्वारा कंपनी मे नये उत्पाद वेदर प्लस एवं केमीकल के बारे में जनकारी दी, उनके द्वारा सभी शिल्पकार बन्धुओं से आग्रह किया गया कि अभी कोरोना जैसी महामारी का अन्त नहीं हुआ है सभी सतर्कता बरतें एवं दो गज दूरी मास्क है जरुरी का पालन करें।
इस कार्यक्रम में सागर और दमोह जिले के सेल्स प्रमोटर छाया एजेंसी एवं गौरांगी एंटरप्राइज एवं सभी डीलर बन्धुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।।
अधिकारियों द्वारा सभी शिल्पकार बंधुओं का उत्साहवर्धन किया गया एवं इसी प्रकार के सहयोग की आशा की गई और कहा गया कंपनी द्वारा आगें भी इसी प्रकार के आयोजन किये जायेंगे।।