
बरुआसागर: व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया
राजीव साहू “रज्जू” बने जिला मंत्री
बरुआसागर- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता का बरुआसागर इकाई द्वारा नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि वे व्यापारी भाइयों के सम्मान और उनके हितों की रक्षा के लिए हर समय तन मन धन के साथ तत्पर हैं, और आवश्यकता होने पर किसी भी प्रकार के संघर्ष में आगे आकर जिम्मेवारी उठाने को सहर्ष तैयार हैं।
शनिवार को बरुआसागर सब्ज़ी मंडी प्रांगण में रज्जू साहू की आढ़त पर आयोजित स्वागत व सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन के नेतृत्व में समय व परिस्थितियों के अनुसार बदलाव अपरिहार्य होते हैं, मगर सही समय पर किये गए बदलाव संगठन को मजबूती और सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं। इस अवसर पर नगर इकाई के अध्यक्ष संदीप जैन ने कहा कि बरुआसागर नगर में उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के गौरवशाली इतिहास की परम्परा का निर्वहन करते हुए नगर इकाई न सिर्फ व्यापारियों बल्कि जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर भी हमेशा जागरूक और मुखर रही है, और समय समय पर संघर्ष और आंदोलन के माध्यम से उनको हल कराने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने सब्ज़ी व्यापारी राजीव साहू “रज्जू” को जिला मंत्री और वरिष्ठ व्यापारी नेता शंकर लाल अग्रवाल को जिला कार्यकारिणी में मनोनीत करने की घोषणा की।
स्वागत कार्यक्रम के अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता (राजू रक्सा), कार्यकारिणी सदस्य गोपाल अग्रवाल, ओमप्रकाश मिश्रा, पंकज सरावगी, अमृतपाल सिंह टीटू सरदार, प्रवीण हयारण, अशोक नायक, नीलेश जैन, मनीष साहू, विमलेश सोनी कल्लू, धर्मेंद्र सोनी बल्लन, बृजपाल सिंह राजावत, मुकेश साहू, संतोष मिश्रा आदि तमाम व्यापारी गण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल नगर इकाई के महामंत्री राजीव बिरथरे ने किया।
