
थाना कुलपहाड पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
कुलपहाड़/महोबा । जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम व इसमें लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ तेजबहादुर सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना कुलपहाड़ प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम चौकी प्रभारी उ0नि0 पुरूषोत्तम विश्वकर्मा मय हमराहियान की मदद से अबैध शराब सहित 02 नफऱ अभियुक्ताओं को घटनास्थल चुरारी कबूतरा डेरा वहद ग्राम चुरारी थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा से मय 02 अदद प्लास्टिक की पिपियों में 30 – 20 लीटर कुल 50 लीटर कच्ची देशी शराब महुआ अवैध के साथ किया गया तथा मौके पर बरामद 15 कुन्तल लहन को क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ की मौजूदगी में नष्ट किया गया, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर क्रमशः मु0अ0सं0 280/2021 व मु0अ0सं 281/2021 धारा 60 EX ACT के मुकदमे पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।