जालौन: नायब तहसीलदार व मण्डी सचिव के साथ हुई नोंक झोंक

जालौन। स्थानीय गल्ला मण्डी परिसर में पट्टा खाली कराने गये नायब तहसीलदार संजय कुमार सहित मण्डी सचिव मलखान सिंह से पट्टा धारकों की झड़प हो गयी जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुँचे मण्डी पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने पुलिस बल के साथ मिलकर झड़प कर रहे पट्टा धारकों को खदेड़ा तब कहीं जाकर हालात काबू में किये जा सके और टीम ने कब्जा हटवा दिया।गौरतलब हो कि नीलामी चबूतरा पर बीते करीब 3 बर्ष पूर्व फट्टा हेतु कुल 22 पट्टे आवंटित किये गये थे जिनमें से 3 पट्टे कुछ समय बाद किसी कारण से निरस्त कर दिये गये थे और वाकी पट्टा धारकों को नोटिस जारी किये गये थे।उधर अजीज अहमद ने मण्डी डायरेक्टर से शिकायत की थी कि पट्टा नं 10 सोनू एंड कंपनी के प्रोप्राइटर अब्दुल रहमान के नाम से है, जो कि अबैध रूप से आवंटित किया गया है।

वहीं डायरेक्टर ने उक्त मामले की जांच एसडीएम /मण्डी उपसभापति अशोक कुमार को सौंप दी थी जिसके बाद आज नायब तहसीलदार व मण्डी सचिव जांच के उपरान्त उक्त कब्जा हटवाने पहुंचे थे तभी वहां मौजूद लोगों से झड़प हो गयी। वहीं कब्जा हटवाने के बाद मण्डी सचिव ने कड़े शब्दों में कहा कि पुनः कब्जा करने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उधर पट्टा धारक यासीन, अब्दुल रहमान आदि ने उक्त पूरे मामले को लेकर कहा कि किसी प्रकार का उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया और गलत रूप से यह कार्यवाही की जा रही है।

एम. अरमान की रिपोर्ट✍️

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *