
साहब! हमारे यहां की रोड तो सही है, न डलवाया जाए पालिका द्वारा पुन: रोड
कोंच। नगर के एक मोहल्ला से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां यहां के लोगों ने नगर पालिका का अधिशासी अधिकारी/अध्यक्ष को पत्र देते हुए बताया कि उनके यहां का रोड बिल्कुल सही है, ऐसी दशा में पालिका उनके यहां रोड न डाले। कोंच कस्बा के मोहल्ला लाजपत नगर व जवाहर नगर के लोगों ने अधिशासी अधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र नगर पालिका में जाकर दिया और बताया कि नगर पालिका द्वारा लाजपत नगर जवाहर नगर में हन्नी पान वालों की दुकान से होते हुए व बर्तन बाजार वाली गली में पालिका द्वारा इंटरलॉकिंग रोड की प्रक्रिया की जा रही है जबकि यह रोड पूरी तरह से ठीक है। इलाकाई लोगों ने बताया कि बर्तन बाजार में कुछ लोगों की दुकानें काफी नीची हैं, रोड डलने से दुकान में पानी भरने की संभावना है, रोड पहले से ही काफी अच्छा है। प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख रूप से सुरेन्द्र अग्रवाल बर्तन वाले, राजेन्द्र अग्रवाल मीठिया, रविन्द्र कुमार अग्रवाल, राघवेन्द्र तिवारी, रामशरण अग्रवाल, शिवकुमार, झल्लू नगाइच, राहुल अग्रवाल व दीपक पंसारी प्रमुख हैं।
शैलेंद्र पटैरिया, कोंच