खबर

15 माह में तैयार हुआ शिवपुरी 132 केवी का ट्रेक्शन फीडर

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा शिवपुरी क्षेत्र में 220 केवी सब स्टेशन शिवपुरी से रेलवे के लिए 132 केवी रेलवे ट्रेक्शन फीडर शिवपुरी का निर्माण कर इसे गत दिवस सफलता से ऊर्जीकृत कर दिया गया है। इससे रेलवे को रेल संचालन के लिए एक अतिरिक्त सप्लाई का विकल्प प्राप्त हो गया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने समय-सीमा में कार्य पूरा होने पर मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के पूरे स्टाफ को बधाई दी है। ग्वालियर क्षेत्र में भरोसेमंद रेल संचालन के लिए इस फीडर की बहुत आवश्यकता थी। ट्रांसमिशन कंपनी ने रेलवे को इसे 15 माह के अंदर निर्माण कर चालू करने की सहमति दी थी। हालांकि 220 केवी सब स्टेशन शिवपुरी से 16 किलोमीटर लंबाई के इस 132 केवी रेलवे ट्रेक्शन फीडर का निर्माण करना कंपनी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था। इस लाइन के निर्माण में न केवल भूमि अधिग्रहण के अनेक मामले सुलझाये गये, बल्कि इस लाइन में 220 केवी, 132 केवी तथा 33 केवी की लाइनों को क्रॉस करने के साथ उस में आवश्यक संशोधन करने की भी चुनौती थी। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक श्री सुनील तिवारी के निर्देश पर इंजीनियरों ने तालमेल बनाकर सभी 165 शटडाउन का पूर्व निर्धारण कर आवश्यकतानुसार कार्यान्वित किया। इसी का परिणाम रहा कि श्योपुर, सबलगढ़, शिवपुरी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में कम से कम व्यवधान के साथ 220 केवी, 132 केवी और 33 केवी लाइनों को क्रास करने के साथ उनमें आवश्यक संशोधन किया जा सका।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button