
सागर : बच्ची के पैर में बंधे प्लास्टर को परिजनों से कटवाने के मामले में युवा कांग्रेस ने बुंदेलखंड मेडिकल कालेज का घेराव किया
सागर । बीते दिनों सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में नर्सिंग स्टॉफ द्वारा 2 वर्ष की बच्ची के पैर में बंधा प्लास्टर उसके परिजनों से ही कटवाये जाने का मामला सामने आया था। जिसको लेकर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष निखिल चौकसे के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड मेडिकल कालेज का घेराव कर अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर पिप्पल के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की और मांग पत्र सौंपा, कर्मचारियों और प्रबंधन की लापरवाही के लिए मशहूर हो चुके सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में पहले ही अनेकों अनियमित्ताएं सामने आती रहीं है लेकिन प्रशासनिक कार्यवाही के अभाव में व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रहीं है।
युवा कांग्रेस ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों में घटना से संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग के साथ, नर्सिंग स्टाफ की कमी दूर करने एवम दवाई सहित जांच वितरण केंद्रों की संख्या और समय बढ़ाने की मांग भी की है।
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष निखिल चौकसे ने मेडिकल कालेज को ही बीमार बताते हुए कहां की अस्पताल अपनी विश्वसनीयता खोता जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन चिंता मुक्त है। वार्न वार्ड में ऐ.सी. के अभाव में मरीज का इलाज होना, कर्मचारियों द्वारा मरीजों के परिजनों से इलाज कराना, एवम जांच और दवा केंद्रों पर लंबी लंबी कतारों से अस्पताल में आने वाला हर एक मरीज परेशान है।