कुछ इस तरह से कार में दिन गुजार रहे हैं हमारे जवाज़ डॉक्टर। ये हैं dr सचिन नायक जो जेपी अस्पताल में कोरोना के ख़िलाफ़ चल रही इस जंग में आइसोलेशन वार्ड में तैनात हैं। कोरोना के खतरे के कारण घर नहीं जा सकते। ऐसे में बीते कुछ दिनों से इन्होंने अपनी कार को ही अपना घर बनाया हुआ है। ऐसे रियल हीरो को हमारा सलाम।
