खबर

कुलपहाड़(महोबा): कबुतरा डेरा में चौकीदारों की मदद से संयुक्त पुलिस टीम का छापा, 6500 लीटर अवैध शराब बरामद

कुलपहाड़/महोबा- पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के निर्देशन पर जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम व इसमें लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 16.11.2021 को SDM कुलपहाड ओर क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ तेजबहादुर सिंह के नेतृत्व में आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये शराब के अवैध कारोबार पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 02 थानों व आबकारी टीम की संयुक्त पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना प्रभारी अजनर मलखान सिंह मय हमराह, व थाना प्रभारी कुलपहाड़ के चौकी प्रभारी बेलाताल मय हमराह व आबकारी टीम के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार गुप्ता मय हमराह कर्मचारी गण व चौकीदारान की टीम ने थाना महोबकंठ क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर की सूचना पर संयुक्त दविश/अभियान चलाकर 03 नफर अभियुक्ताओं को मौके पर गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से करीब 6500 ली. अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये व घटना स्थल पर फूल रहा करीब 105 कुन्तल लहन को मौके पर नष्ट किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्ताओं के विरुद्ध थानाहाजा पर क्रमशः मु.अ.स. 275/2021 से 277/2021 तक धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

✍️भरत त्रिपाठी
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button