उत्तर प्रदेशखबर

महोबा पुलिस द्वारा मनाया गया पुलिस झण्डा दिवस

महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह द्वारा पुलिस लाइन महोबा में पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर झंडा फहराकर गार्द द्वारा सलामी दी गई तथा अपर पुलिस अधीक्षक आर.के. गौतम द्वारा पुलिस कार्यालय में झंडा फरहाकर गार्द द्वारा सलामी दी गई । इसके बाद डीजीपी महोदय का सन्देश पढ़कर पुलिस कर्मियों को सुनाया गया । पुलिस अधीक्षक, महोबा ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज का दिन उ.प्र.पुलिस बल के लिए बहुत ही गौरवशाली व ऐतिहासिक दिन है, कहानियाँ व्यक्तित्व को स्थापित करती हैं तथा इतिहास एक संगठन को बनाता है। आज ही के दिन 23 नवम्बर सन् 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु जी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर(ध्वज) प्रदान किया गया था। यह ध्वज जहाँ हमारे चरित्र को दर्शाता है वहीं हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक भी है। जिससे हमने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल,शौर्य व कर्तव्यपरायणता से अप्रतिम योगदान दिया है। यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादायी है तथा इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा का संचार होता है।
उत्तर प्रदेश पुलिस का यह ध्वज हमें पुलिस धर्म को निभाने की प्रेरणा देता है। हम सद्जनों की रक्षा एवं दुष्टता का नाश करने हेतु वर्दीधारण करते हैं हमारे अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप ही हमें यह ध्वज प्रदान किया गया है, जो हम सबके लिए गर्व की बात है उ.प्र.पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है जिसे सर्वप्रथम पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। इसी क्रम में जनपद के सभी थानों/चौकियों में पुलिस झंडा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा पुलिस कर्मियों द्वारा आपस में झंडा दिवस का स्टीकर लगाकर खुशियाँ मनाई गयी ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button