खबर

पथरिया: नरसिंहगढ़ के मिडिल स्कूल में अनुपस्थित रहते हैं शिक्षक, मनमानी से पढ़ाई हो रही प्रभावित

पथरिया। क्षेत्र के नरसिंहगढ़ शासकीय मिडिल स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही एवं अनुपस्थित रहने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ मिडिल स्कूल में करीब 8 शिक्षक शिक्षिका पदस्त हैं जिसमें 2 शिक्षक अवकाश पर हैं वहीं शेष शिक्षक आए दिन अनुपस्थित रहते हैं मिडिल स्कूल के छात्र अरुण सिंह के पिता कैलाश सिंह ने बताया कि नरसिंहगढ़ मिडिल स्कूल में शिक्षकों के द्वारा बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है यहां पर पदस्थ गीता साहू व अन्य शिक्षक आए दिन अनुपस्थित रहते हैं वहीं कुछ शिक्षक जिला मुख्यालय से रोजाना अप डाउन करते हैं जिससे वह समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं और खामियाजा यहां पर पडऩे वाले छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है शिक्षकों की मनमानी कारण शासकीय स्कूल में मैं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं कि पढ़ाई का स्तर दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है इसी प्रकार छात्रा किरण पिता निरंकार सिंह ने बताया कि वह कक्षा आठवीं में अध्ययनरत है परंतु यहां पर केवल 2 शिक्षक ही रोजाना उपस्थित होते हैं शेष शिक्षकों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है वही बच्चों को मिलने वाला मध्यान भोजन भी वितरण नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में बुन्देली बौछार टीम ने स्कूल प्रबंधन से जानकारी ली तो बीएलओ संतोष गुप्ता ने बताया कि मेरे द्वारा सभी शिक्षकों को समय पर स्कूल में उपस्थित होने के लिए कई बार अवगत कराया गया है परंतु शिक्षक अपनी मनमाने तरीके से स्कूल पहुंच रहे हैं यहां तक कि कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं स्थानीय निवासी मूलचंद प्रजापति ने बताया की नरसिंहगढ़ मिडिल स्कूल में शिक्षक बच्चों की भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं वही अपनी जिम्मेदारी की बजाए स्वास्थ्य का बहाना लेकर अनुपस्थित रहते हैं एवं लंबे समय से एक ही स्कूल में पदस्थ होने के कारण स्कूल मैं अनुपस्थित रहने का फायदा उठा रहे हैं गीता साहू अनुपस्थित रहती है एवं नरसिंहगढ़ छात्रावास में वार्डन के पद पर पदस्थ भी है जिसके कारण वह लेट होने पर छात्रावास का बहाना लेती है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button