टिकट वितरण में जातिवाद पे मुकेश नायक की बुंदेलखंड से प्रार्थना !

टिकट वितरण में जातिवाद पे मुकेश नायक की बुंदेलखंड से प्रार्थना !

एक तरफ जिते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ बुंदेलखंड के दौरे पे हैं , वहीं पार्टी से बुंदेलखंड के वरिष्ठ नेता मुकेश नायक ने एक चिट्ठी जारी कर राजनैतिक सनसनी फैला दई। पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने अपने सोशल मीडिया पे एक पात्र जारी करे जिसमे दमोह और खजुराहो सीट पे टिकट के दावेदारों में जातिगत आधार बनाये जाने पे निशाना साधो गओ है। मुकेश नायक की चिट्ठी में लिखे है कि संगठन सभी दावेदारों से राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों के बारे में उनकी समझ की जानकारी ले न कि जातिगत , तौर पे लोधी, कुर्मी ब्राह्मण बताये।
दरअसल कांग्रेस पार्टी बुंदेलखंड में जातिगत समीकरणों को ख़ास ध्यान रख रही। ई वजह से कांग्रेस में कुर्मी समुदाय के रामकृष्ण कुसुमारिया को खजुराहो या दमोह से टिकट फाइनल मानो जा रओ। ऐसी हालत में खुद टिकट के दावेदार मुकेश नायक ने जातिवाद विरोधी दांव खेलवे की कोशिश करी है।
आप खुद देख चिट्ठी में का लिखे मुकेश नायक ने

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *