
महोबा : मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों के प्रति किया जागरुक
महोबा। उ.प्र. शासन द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान मिशन शक्ति फेज-3.0 पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के निर्देशन पर गठित प्रभारी महिला थाना उ0नि0 शिल्पी शुक्ला मय महिला थाना व एण्टी रोमियो टीम के साथ जागरुकता अभियान के तहत राठ चुंगी व कीरत सागर में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं से उनकी समस्यायों के बारे में जाना गया तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया तथा मौजूद व्यक्तियों से भी महिलाओं एवं बालिकाओं को सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी ।
जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुये बताया गया कि आपको अगर कोई भी परेशान करता है तो उसकी शिकायत आप अपने नजदीकी थाने में स्थापित ‘महिला हेल्प डेस्कÓ में नियुक्त महिला पुलिस अधिकारी से बिना डरे हुये अपनी बात पूरी गोपनीयता के साथ कर सकती हैं जिस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुये आपकी समस्या का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जायेगा ।
भरत त्रिपाठी, महोबा