उत्तर प्रदेशखबर

महोबा: गुलाबी गैंग कमांडर के द्वारा पत्रकारो पर अशब्द टिप्पणी करने पर एसडीएम को दिया ज्ञापन

कुलपहाड़/महोबा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की महोबा रैली के दौरान मंच से गुलाबी गैंग की स्वयंभू कमांडर द्वारा पत्रकारों को अपशब्द कहने और प्रेस की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया इससे नाराज पत्रकारों द्वारा उपजा के बैनर तले उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। समाजवादी पार्टी द्वारा महोबा में 1 दिसंबर को राजनीतिक रैली का आयोजन किया गया था जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सभा को संबोधित किया जाना था लेकिन उसकी पूर्व वक्ता के रूप में गुलाबी गैंग के नाम से संगठन चला रही स्वयंभू कमांडर द्वारा मंच से प्रेस के खिलाफ अशोभनीय शब्दों का उपयोग किया गया। जानबूझकर किए गए इस कृत्य से प्रेस की छवि हजारों लोगों के सामने खराब करने का षड्यंत्र रचा गया जिससे नाराज पत्रकारों द्वारा कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया। उक्त घटना से पत्रकारों में रोष व्याप्त है उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एशोसिएशन के बैनर तले कुलपहाड़ क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ श्रीमती श्वेता पांडे को महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें यह मांग की गई कि दोषी महिला के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में पुन: कोई व्यक्ति प्रेस की आजादी धूमिल करने का प्रयास ना कर सके । इस अवसर पर उपजा के संरक्षक आनंद द्विवेदी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण गोपाल सिंह, कुलपहाड़ इकाई के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, महामंत्री अजय अग्रवाल ,भरत त्रिपाठी, मोहम्मद इलियास कृष्णकांत चौबे, रमाकांत मिश्रा, सुरेंद्र अग्रवाल ,प्रवीण पटेरिया, विनय पटेरिया विजय साहू अशोक अग्रवाल , सौरभ तिवारी ,भूपेंद्र सिंह लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता बृजेंद्र दुबेदी, योगेश चौबे ,कौशलेंद्र राठौर, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे । बाद में पत्रकार संगठन की बैठक हुई जिसमे गुलाबी गैंग कमांडर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर उनके कृत्य की भत्र्सना की गई।
भरत त्रिपाठी, महोबा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button