उत्तर प्रदेशखबर

महोबा :उप जिलाधिकारी श्वेता पांडे ने व्यापारियों के साथ की मीटिंग

कुलपहाड़/महोबा । साफ-सफाई को लेकर उप जिलाधिकारी श्वेता पांडे ने व्यापारियों के साथ की मीटिंग ।कुलपहाड़ तहसील में उप जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र के व्यापारियों के साथ व गणमान्य नागरिकों के साथ एक बैठक कर सभी को अवगत कराया कि आप लोग पॉलिथीन आदि का प्रयोग न करें और ग्राहकों के साथ-साथ आम जनमानस को भी संदेश दें कि वह इस का प्रयोग न करें। साथ ही प्लास्टिक आदि सड़कों पर न डालें और कूड़े को गली के बाहर न जलाएं नगर पालिका से जो गाड़ी आती है उसी में डालें । इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में जो भी लोग सड़क पर कूड़ा डालते हैं वह एक स्थान पर कूड़ा डालें। सफाई पर विशेष जोर देते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि यदि हमें अपने गांव क्षेत्र को स्वच्छ रखना है तो हमें स्वयं जिम्मेदारी निभाना पड़ेगी। इसके लिए उन्होंने कहा कि एक हफ्ते तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और यदि इसके बावजूद भी लोग नहीं मानते हैं तो कम से कम ?100 से लेकर ?2000 तक का चालान करना पड़ सकता है ।इसलिए आप लोग ऐसी नौबत न आने दे और पॉलीथिन का प्रयोग पूर्णता बंद करें इसकी जगह कागज के लिफाफे का इस्तेमाल व कपड़े के थैलों का प्रयोग करना प्रारंभ कर दें। उप जिलाधिकारी श्वेता पांडे की कार्यशैली को देखकर लगता है कि निश्चित रूप से यह युवा अधिकारी क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर है और वह समर्पित भाव से कार्य कर रही है।
भरत त्रिपाठी, महोबा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button