खबर

तीन दिवसीय प्रवास पर चित्रकूट पहुंचे म. प्र. राज्यपाल मंगूभाई पटेल

चित्रकूट : मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल तीन दिवसीय प्रवास पर मंगलवार शाम चित्रकूट पहुंचे। राज्यपाल का हेलीकॉप्टर चित्रकूट के दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्यधाम के हेलीपैड पर शाम 4:30 बजे उतरा। हेलीपैड पर ही राज्यपाल का शासकीय प्रोटोकॉल के तहत स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम एवं प्रो. भरत मिश्र ने गवर्नर को पुष्प गुच्छ देकर शिष्टाचार भेंट की। इसके साथ ही भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष राव प्रबल श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपाइयों ने स्वागत कर राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान सतना कलेक्टर एवं सतना पुलिस अधीक्षक उनकी अगवानी के लिए मौजूद रहे।
इसके बाद आरोग्यधाम के मंदाकिनी भवन में दीनदयाल शोध संस्थान के कोषाध्यक्ष बसंत पंडित ने राज्यपाल के साथ बैठक की। राज्यपाल पटेल चित्रकूट में 17 नवंबर बुधवार को महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सतना जिले के चित्रकूट में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल मंगूभाई पटेल के राज्यपाल आरोग्यधाम चित्रकूट के मंदाकिनी पहुंचकर रात्रि विश्राम किया।
राज्यपाल पटेल 17 नवंबर को प्रातः 10 बजे चित्रकूट के महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय पहुंचकर भारत रत्न नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राज्यपाल प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 12 बजे तक महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के नवम् दीक्षांत समारोह में शामिल होकर दोपहर 12ः20 बजे मंदाकिनी आरोग्यधाम पहुंचेंगे और विश्राम करेंगे। राज्यपाल पटेल बुधवार शाम 4 बजे कामदगिरि मंदिर का भ्रमण करेंगे और शाम 4ः30 बजे सियाराम कुटीर जाएंगे। राज्यपाल पटेल शाम 5 बजे रामघाट आएंगे और वहां रामघाट का अवलोकन कर मंदाकिनी आरती में शामिल होंगे। पटेल शाम 5ः40 बजे आरोग्य धाम पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
राज्यपाल मंगूभाई पटेल चित्रकूट प्रवास के तीसरे दिन गुरुवार 18 नवंबर गुरुवार को प्रातः 9ः30 बजे पंडित दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट का भ्रमण करेंगे। राज्यपाल प्रातः 10ः30 बजे मोहकमगढ़ चित्रकूट जाएंगे और वहां आंगनवाड़ी प्राथमिक शाला का निरीक्षण कर जनजातीय वर्ग की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। राज्यपाल पटेल दोपहर 2 बजे चित्रकूट के हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button