उत्तर प्रदेशखबर

लखनऊ: पार्टी से टिकट दिलाने के नाम पर ठगी, विस क्षेत्र के अध्यक्ष सहित तीन पर एफआईआर

लखनऊ । चुनाव लडऩे के लिए बसपा से टिकट दिलाने के नाम पर कारोबारी से जालसाजों ने 30 लाख रुपये ठग लिए। पीडि़त का आरोप है कि उसने आशियाना के पुराना किला स्थित पार्टी के मंडल कार्यालय में रुपये दिए थे। पार्टी कार्यालय से लेटर पैड पर नकदी हासिल करने की रसीद भी दी गई थी। पीडि़त कारोबारी ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की जिस पर जांच के बाद बसपा के सिराथू विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष समेत तीन लोगों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कौशांबी जनपद के निवासी व्यापारी और समाजसेवी फरीद खान ने बताया कि , वर्ष 2012 में उन्होंने सिराथू विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उनका आरोप है कि कुछ दिन पहले सिराथू विधानसभा क्षेत्र से बसपा के अध्यक्ष नन्हें पासी निवासी कोखराज कौशांबी ने उनकेरिश्तेदार शोएब को फोन किया। उनसे कहा कि पार्टी कार्यालय से कॉल आई है। कहा कि पार्टी फरीद खान को इस बार टिकट देना चाहती है। एक व्यक्ति का नंबर दिया और कॉल करने के लिए कहा गया। 21 नवंबर को फरीद ने कॉल की तो रिसीव करने वाले भास्कर नाम के व्यक्ति ने टिकट के बदले में 70 लाख रुपये की मांग की। इस पर फरीद ने इतनी बड़ी रकम देने से मना कर दिया। आखिरकार टिकट का सौदा 30 लाख रुपये में तय हुआ। आरोप है कि 24 नवंबर को वह अपने रिश्तेदार के साथ रुपये लेकर लखनऊ पहुंचे। उनको बसपा प्रमुख के आवास पर बुलाया गया जहां पहुंचकर उन्होंने भास्कर को कॉल की। पीडि़त कारोबारी का आरोप है कि बातचीत के बाद उसे आशियाना के पुराना किला स्थित मंडल कार्यालय भेजा गया। वहां पहुंचने के बाद उनसे भारती नाम के कार्यकर्ता को 30 लाख रुपये देने को कहा गया लेकिन बाद में कहा कि सुरेंद्र नाम का कार्यकर्ता मिलेगा जिसे रुपये देने हैं। फरीद ने वहां सुरेंद्र को 30 लाख रुपये दे दिए। इसके बदले में पार्टी के लेटर पैड पर नकदी हासिल करने का पत्र भी दे दिया। रुपये देने के बाद पीडि़त वापस पार्टी कार्यालय पहुंचे और एक नेता से मुलाकात कर सारी बात बताई। इसके बाद छानबीन की गई तो पता चला कि पीडि़त के साथ ठगी की गई है। इस पर बसपा केविधानसभा अध्यक्ष नन्हें पासी से रुपये वापस करने को कहा तो नन्हें ने उनसे एक सप्ताह का समय मांगा। लेकिन इसके बाद भी रुपये नहीं दिए गए। फरीद ने इस संबंध में आशियाना थाने में तहरीर दी और पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से मिलकर शिकायत की। पुलिस कमिश्नर ने जांच का आदेश दिया। शुरूआती पड़ताल में मामला सही पाया गया। प्रभारी निरीक्षक आशियाना धीरज शुक्ला के मुताबिक ,पीडि़त कारोबारी नेता की तहरीर पर सिराथू विधानसभा अध्यक्ष नन्हें पासी, भास्कर और सुरेंद्र के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जाएगी।
बसपा में इस तरह का काम नहीं होता: बसपा के प्रदेश प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी का कहना है कि बसपा में इस तरह का कोई काम नहीं होता है। मामला मेरी जानकारी में नहीं है कि किन लोगों ने धोखाधड़ी की है। यह जांच का विषय है। मैं भी इस पूरे प्रकरण का पूरा पता कराता हूं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button