मऊरानीपुर: टकटौली लिंक मार्ग बनबाबे किसान कांग्रेस ने चौपाल में तय करी आंदोलन की रणनीति
मऊरानीपुर: झाँसी- मऊरानीपुर से टकटौली लिंक मार्ग बनवाने हेतु किसान कांग्रेस करेगी आंदोलन। चौपाल के माध्यम से किसानों ने बनाई रणनीति। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले ग्राम मेल बारा में ज्वलंत समस्याओं को लेकर किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें 10 वर्ष से जरूर पड़े सड़क को लेकर दर्जनों गांव के किसानों से एक सुर में रोड बनवाने की बात कही गई। पंचायत में सैकड़ों किसानों ने रोड ना बनने से जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए रोड पर उतरने की चेतावनी दी। इसके अलावा पंचायत में पानी बिजली अन्ना जानवरों बीमा क्लेम आदि समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई। किसानों ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है 10 वर्षों से रोड खराब है कई बार चुनाव का बहिष्कार किया गया लेकिन फिर भी रोड नहीं बनी ।किसानों ने कहा कि अब रोड पर उतरना पड़ेगा जब तक रोड नहीं बनेगा जिम्मेदारों का घेराव करना होगा। जर्जर सड़क होने के कारण उक्त मार्ग पर कई बार बीमारी से ग्रसित लोगों की मौत तक हो चुकी है। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है अगर होती तो आज यह रोड बन गया होता लेकिन किसान शांत नहीं बैठेगा और अब आंदोलन करेगा आप देश का किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर पड़ा हुआ है और सरकार किसानों की मांगें नहीं मान रही है। इस दौरान बृजेंद्र यादव, अंकित यादव, दयाराम सोनी, धर्मेंद्र पटेल ,भानु प्रताप यादव ,अरविंद कुशवाहा, कल्लू कुशवाहा, दिलीप पाल ,राकेश पाल ,शिवम मिश्रा, जागेश्वर यादव ,सेवक कुशवाहा, जवाहर पटेल ,भगवत कुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।