खबरबुंदेली

ललितपुरः तीमारदारन को लूट रय ते एम्ब्यूलेंस संचालक, दर्ज भई एफआईआर

मरीजों को बाहर जनपद ले जाने के नाम पर ऐंठ रहे थे मोटी रकम
ललितपुर। कहते हैं कि आपदा को अवसर नहीं बनाना चाहिए। लेकिन कुछ एम्ब्यूलेंस संचालक वैश्विक महामारी कोविड-19 जैसे भयावह बीमारी के नाम पर लोगों की जेब पर डाका डालने में मशगूल थे। इस मामले में लगातार मिल रहीं शिकायतों के आधार पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने मामले का संज्ञान लिया। एआरटीओ व पुलिस की संयुक्त टीम ने जिला मुख्यालय पहुंच कर एम्ब्यूलेंस संचालकों को मौके पर किसी से ग्वालियर ले जाने के नाम पर अधिक रूपये मांगने की बात पर रंगे हाथों पकड़ लिया। चार एम्ब्यूलेंस संचालकों के खिलाफ उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जारी किये हैं।
एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण में लोगों की मदद करें, न कि अधिक रुपये वसूलते हुये आपदा को अवसर में तब्दील करें। उन्होंने जनपदवासियों से आह्वान किया कि दूसरों की मदद अवश्य करें, लेकिन ऊंचे दामों पर सामान को बेच कर कालाबाजारी न करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आयेगी। उन्होंने कहा कि एम्ब्यूलेंस हो या फिर मेडीकल स्टोर या फिर खाद्य सामग्री सभी को एक समान निर्धारित मूल्यों पर ही उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जिन लोगों द्वारा कालाबाजारी करने या फिर ऊंचे दामों पर सामान बेचने की शिकायतें प्राप्त होंगी, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

✍️अमित लखेरा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button