ललितपुर। हाईवे स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुये जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन की अध्यक्षता व सदर विधायक राम रतन कुशवाहा के मुख्यातिथ्य में आयोजित की गई। इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा चुनाव के दौरान भितरघात करने बालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। भाजपा स्वच्छ राजनीति करने वाली पार्टी है। आवश्यकता इस बात की है हमें ईमानदारी से पार्टी के प्रति निष्ठा रखना चाहिए ना कि व्यक्ति से। हमें अपनी जिम्मेदारी का निर्विवाद कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें कॉउंटिंग के लिए अभी से तैयारी गंभीरता से करनी है। जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि भाजपा किसी भी चुनाव को बड़ी गंभीरता से लड़ती है और उसी हिसाब से व्यूह रचना वनाती है इस बार के पंचायत चुनाव को हम ने बड़ी व्यापक संरचना से लड़ा और निश्चित रुप से हम दो तिहाई जिला पंचायत सदस्य की सीटें जीत रहे है। इसलिये हमें कॉउंटिंग के दिन विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जगदीश सिंह लोधी, जिला पंचायत चुनाव के संयोजक हरिराम निरंजन, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम चन्द्र पटेल, रमेश सिंह लोधी आदि ने भी सभी को संबोधित कर अपने चुनाव के अनुभव बांटे। इस अवसर पर महेश कुमार, वंशीधर श्रीवास, हरिसिंह बुन्देला, आशीष रावत, कैलाश निरंजन, मनोज कुशवाहा, बेटी बाई प्रभु गन्दर्भ, रणवीर सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, प्रभादेवी, सुरेंद्र कुमार, कृष्णप्रताप सिंह बुंदेला, राजेंद्र कुशवाहा, दीपा कुमारी, कृष्ण पाल सिंह तोमर, बेटी बाई, रामबती लोधी पारोंन, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, सह मीडिया प्रभारी धु्रवसिंह सिसौदिया सहित समस्त जिला पंचायत प्रत्याशी उपस्थित रहे।