
कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर की आत्महत्या मामले की जांच अभी भी जारी
कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुंदरू की आत्महत्या के मामले की जांच अभी भी जारी है पुलिस की जांच अभी तक तीन संदिग्धों के आसपास घूम रही है इस मामले में टी आई अरविंद कुंजर के प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। हलाकि संदिग्ध में आशी राजा, उसकी मां और युवक सोनू राजा का नाम प्रमुख रूप से लिया जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक टी का छतरपुर की बिजावर में रहने वाली भाजपा नेत्री की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था हालांकि पुलिस की ओर से इसके ऊपर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है पुलिस अभी भी हर पहलू पर जांच की बात कह रही है

जानकारी के मुताबिक अरविंद मौत से पहले किसी महिला से चिल्ला चिल्ला कर बात कर रहे थे टी का फोन भी पुलिस ने जप्त कर उसकी जांच जारी कर दी हैपुलिस इन संदिग्धों को पकडऩे के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन अभी तक न पकड़े गए और न अब तक इनसे पूछताछ नहीं हो पाई है, जिससे आत्महत्या के असली कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।