मऊरानीपुर: ग्राम प्रधान की पुत्री ने किया क्षेत्र का नाम रोशन, पीसीएस मे हुई उत्तीर्ण
ग्राम प्रधान की पुत्री ने किया क्षेत्र का नाम रोशन…
मऊरानीपुर: ग्राम पंचायत मऊ देहात के प्रधान गुड्डू मिस्त्री की पुत्री मंतशा वर्ष 2018 के बैच में पीसीएस की परीक्षा में उत्तीर्ण हुई है। उनका चयन जिला बचत अधिकारी के पद पर हुआ है। इस मौके पर ग्राम पंचायत मऊ देहात में वरिष्ठ नागरिकों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें नागरिकों ने ग्राम प्रधान को बधाई दी। तथा मिष्ठान का वितरण कर खुशी जाहिर की। बैठक में वक्ताओं का कहना था कि अब ग्राम पंचायत मऊ देहात में पीसीएस अधिकारियों की संख्या 3 हो गई है। बैठक में अनिल डेंगरे,परमलाल श्रीवास, पंकज श्रीवास, अनिल दिनकर, महेश प्रजापति, राकेश कुशवाहा, रविंद्र दिनकर, अशोक आर्य, महेश श्रीवास, पूर्व पार्षद बैजनाथ श्रीवास, दीनदयाल, भरत, सचिन, जितेंद्र, रोहित, मोहित, आदित्य, मोहन रैकवार, फूल सिंह, मंटू, गोलू, नारायण, मुकदम, अरविंद सहित आदि ने बधाई दी।
✍️राजीव दीक्षित मऊरानीपुर