खबरबुंदेली

ललितपुर: प्रतिदिन 25-25 घरों का होगा सर्वे, 980 टीमें गठित

*कोविड-19 विशेष सर्विलेंस अभियान को लेकर बैठक संपन्न
ललितपुर। जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड-19 विशेष सर्विलेंस अभियान के सम्बंध में सेक्टर मजिस्ट्रेटस के साथ आवश्यक बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सर्वेलेंस अभियान के तहत डोर-टू-डोर सर्वे की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद के समस्त ग्रामों में डोर-टू-डोर सर्वे हेतु 980 टीमें गठित की गईं हैं। साथ ही इन टीमों पर निगरानी हेतु सुपरवाईजर की टीमें भी बनायी गई हैं। प्रत्येक टीम प्रतिदिन 25-25 घरों का सर्वे करेगी। सर्वे के दौरान यदि किसी घर के सदस्यों में खांसी, बुखार, जुकाम व सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखते हैं तो टीम उसकी सूचना कन्ट्रोल रुप में देगी। सर्विलांस टीम की सूचना पर सम्बंधित व्यक्ति की एन्टीजन के माध्यम से जांच की जाएगी। इसके साथ ही इन सर्वे टीमों एवं इनके सुपरवाईजरों के कार्यों की निगरानी एवं नियंत्रण हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट्स तैनात किये गए हैं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट्स अपने आवंटित न्याय पंचायतों/ग्राम पंचायतों के प्रधानों को फोन नम्बर एवं अपनी अधीन कार्यरत सर्विलेंस टीम का फोन नम्बर अपने पास रखेंगे तथा प्रतिदिन सर्विलेंस की अद्यतन सूचना एवं संदिग्ध कोविड मरीज की सूचना कन्ट्रोल रुम को देंगे। नगर पालिका परिषद ललितपुर में मजिस्ट्रेट का दायित्व अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व के द्वारा तथा नगर पंचायत तालबेहट, महरौनी एवं पाली में सम्बंधित अधिशासी अधिकारियों के द्वारा निर्वहन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिला क्षय रोग अधिकारी और नॉनकोविड अस्पतालों की व्यवस्था, चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की ड्यूटी की मॉनीटरिंग करेंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.हुसैन खान सर्विलेंस टीम की कार्ययोजना एवं कंटोन्मेंट जोन में सर्विलेंस का कार्य करेंगे। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.सी.दोहरे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सैम्पलिंग के समस्त कार्यों की समीक्षा करेंगे। वरिष्ठ परामर्शदाता डा.अमित चतुर्वेदी जिला चिकित्सालय में ट्रू-नेट, एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मेें कान्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य करेंगे। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अजय भाले एम्बुलेंस की उपलब्धता एवं रिस्पोन्स टाइम तथा कोविड अस्पतालों में भर्ती कराने की प्रक्रिया तथा मरीजों से दूरभाष पर लगातार सम्पर्क करेंगे। डा.विशाल पाठक, डा.प्रदीप यादव, डा.चतुर्भुज राजपूत, डा.राजेश वर्मा, डा.अजय खरे तथा डा.अशोक कुमार जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में आर.टी.पी.सी.आर., एंटीजन की सैम्पलिंग हेतु तैयारियां एवं सैम्पलिंग की रिपोर्ट समय से 04 बजे तक प्रेषित करेंगे। एपिडैमोलोजिस्ट डा.देशराज सिंह सैम्पल को पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए जांच हेतु प्रेषित करेंगे तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी जनपद में सैनेटाइजेशन की व्यवस्था एवं क्वारेन्टाइन में निवासित व्यक्तियों की खाना एवं अन्य सुविधओं की व्यवस्था करेंगे। इसके अलावा जिला सर्वेलेंस अधिकारी डा.आर.के.सोनी उपरोक्त सभी से समस्त प्रकार की सूचनाएं/रिपोर्टिंग कम्पलाइन्स एकत्र कर सायं 04 बजे तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने आवंटित कार्य को पूर्ण मनोयोग एवं जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इसके अलावा जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि समस्त कोविड अस्पतालों में इस बात का ध्यान रखा जाये कि मरीजों को समय पर शुद्ध भोजन एवं पानी उपलब्ध कराया जाये, साथ ही चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का व्यवहार भी मरीजों के प्रति अच्छा होना चाहिए। कहीं पर भी शिकायत मिलने पर सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button