सावधान। नाई की दुकान से 6 लोगों तक पहुंचा कोरोना

नाई की दुकान से छह व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित हुए
मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले के बड़गांव में एक नाई की दुकान से 6 लोगों में कोविड-19 संक्रमण होने की जानकारी आई है।
खरगोन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिव्येश वर्मा ने बताया कि ग्राम बड़गांव के छह और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि इंदौर के एक होटल का कर्मचारी 4 अप्रैल को बड़गांव लौटा था और उसने 5 अप्रैल को स्थानीय नाई से कटिंग कराई थी। इसी नाई ने एक ही तौलिया और उपकरण उपयोग करते हुए उस दिन 10 से 12 लोगों की दाढ़ी तथा कटिंग बनाई थी।
उनमें से 70 वर्ष, 39 वर्ष, 44 वर्ष , 28 वर्ष, 44 वर्ष व 73 वर्ष के पुरुषों में कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि नाई की दुकान से दाढ़ी कटिंग बनाने वाले शेष अन्य लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि संभवतः नाई ने उस दौरान संक्रमित तोलिया बदल लिया होगा।
डॉक्टर वर्मा ने बताया कि जांच कराए जाने पर उक्त होटल कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी। वह इंदौर में उपचारित होने के उपरांत स्वस्थ होकर लौट आया है । इस तरह खरगोन जिले में अब तक 60 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
खरगोन जिला मुख्यालय निवासी एक 60 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव प्राप्त हुई है, उस महिला की मृत्यु 18 अप्रैल को हो चुकी है । इस तरह से कोविड-19 के संक्रमण के चलते खरगोन जिले में 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। खरगोन जिले के दो और लोग स्वस्थ होकर इंदौर से लौट आए हैं। इस तरह से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 9 हो चुकी है। जिले में 536 सैंपल नेगेटिव आए हैं जबकि 115 की रिपोर्ट आना अभी शेष है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *