कोरोना ने अब उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में जोरदार दस्तक दी है। ललितपुर में कोरोना के पहले केस हमीरपुर में पहला केस सामने आया है।
जालौन जिले के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़कर 30 हो गया है।
आज जहां पहली आई जांच रिपोर्ट में हमीरपुर के डायलेसिस रोगी समेत 13 पॉजिटिव निकले थे। वहीं एक और आई रिपोर्ट में छह और पॉजिटिव निकले हैं। जिससे जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 पहुंच गई है।
जनपद में अभी अभी 06 नये व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव और आयी है। जिसमें 2 व्यक्ति उदनपुरा कालपी नगर व 4 व्यक्ति बल्लभ नगर उरई के हैं। अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 30 हो गयी है।
इसके पहले आज ही आई रिपोर्ट में 13 नये व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी । जिसमें 5 व्यक्ति कालपी नगर, 4 व्यक्ति कृष्णा नगर उरई , 2 व्यक्ति तिलक नगर उरई, 1 व्यक्ति डाइलिसिस का मरीज निवासी एवं 1 पुलिस कर्मी पॉजिटिव
वहीं जालौन जिला में हुई जांच में ही हमीरपुर जिले का पहला कोरोना मरीज मिला है। यह व्यक्ति चिल्ली गांव का रहने वाला है !प्राइवेट नर्सिंग होम में डायलिसिस करवाने गया था मरीज ! उरई में हुई कोरोना जांच में पाया गया पॉजिटिव ! जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए