
महरौनी: स्वच्छता का संदेश देते हुए मनाई गांधी जयंती
महरौनी -स्वच्छता से सम्मान अभियान आज 2 अक्टूबर को भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में सर्वप्रथम chc महरौनी में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान का सुभारम्भ हुआ तदपश्चात महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में वृक्षारोपण किया गया और सभी कार्यकर्ता सफाई करते हुई और स्वच्छता का संदेश देते हुये अमर शहीद राजेन्द्र शुक्ल पार्क पहुंचे जहाँ पार्क के अंदर बाहर सफाई एवं वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम में जिला ललितपुर स्वच्छता सेवा अभियान के प्रभारी एवं जिला मंत्री युवा मोर्चा पीयूष शुक्ला गोलू एवं कार्यक्रम के मंडल संयोजक दीपक तिवारी मोना , नगर पंचायत अध्यक्षा कृष्णा सिंह ,मंडल अध्यक्ष आशुतोष सिंह सेंगर ,राघवेंद्र पटैरिया ,प्रभु साहू, रवि खरे, सौरभ राजा, राजा पुरोहित ,गौरव कौशिक ,बलराम सिंह परिहार ,शिवा सिंह तोमर ,दिग्विजय सिंह, शिवम कौशिक, नकुल राजपूत, महेन्द्र खटीक लोग मौजूद रहे।
