छतरपुर: फिर फटा कोरोना बम, एक ही दिन में 29 संक्रमित पाए गए

*फिर फटा कोरोना बम, एक साथ 25 पॉजिटिव निकले

*एक ही दिन में 29 संक्रमित पाए गए

छतरपुर: छतरपुर जिले में आज फिर कोरोना का बम फट गया है। पूरे जिले में एक साथ 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पहले आज ही 4 कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिससे गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट में 29 मरीज बढ़ गए हैं।
इनमें छतरपुर में पुरानी गैस एजेंसी के पास 9, गढ़ी मलहरा में 5 छतरपुर के शुक्लाना मोहल्ला में 3, चेतगिरी कॉलोनी, महाराजपुर, नौगांव ब्लॉक के पुतरया, नौगांव के वार्ड 8, नौगांव के कुम्हार टोली, नौगांव में गर्ल्स स्कूल के पीछे, छतरपुर के बसारी दरवाजा और गौरिहार तहसील के ग्राम खड्डी में 1-1 कोरोना संक्रमित मिला है।
इसके पहले सुबह छतरपुर शहर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। शहर के सरानी दरवाजा क्षेत्र में 28 वर्षीय मरीज एवं हटवारा क्षेत्र में सिंधी परिवार से 69 वर्षीय कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
दोपहर के वक्त लवकुशनगर के वार्ड नं 2 में दो कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। गुरुवार को आई रिपोर्टों में एक नर्स के दो बच्चों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिससे लवकुशनगर में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 8 हो गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *