खबर

हरपालपुर: किराया मांगा तो दबंगो ने बस ड्राइवर को पीटा, तीन लोगों पर मामला दर्ज

बस का किराया मांगा तो दबंगो ने बस ड्राइवर को पीटा।

ड्राइवर जब मामले की शिकायत करने बस में सवार यात्रियों को लेकर  पहुचाँ थाने।

पीड़तों के सवाल पर भड़के टीआई ने मीडियाकर्मियों को थाना परिसर में कवरेज करने से किया मना।

एडिशनल एसपी के संज्ञान के बाद तीन लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज

हरपालपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रगौली से छतरपुर की ओर जाने वाली सुजात कम्पनी की बस क्रमांक एमपी 16 पी0191 में बस चालक कन्हैया लाल पिता आशाराम नायक निवासी हसला थाना अजनर जनपद महोबा उ०प्र० ने शिकायत करते हुए बताया है कि जब बस रगौली से जोरन चिरवारी होते हुए छतरपुर जा रही थी। मंगलवार की सुबह 9 बजे के लगभग बस ग्राम लखना में तीन यात्री खाद की बोरी लादने लगे। जब बस कंडक्टर ने रावसिंह ने बोरियों का किराया मांगा तो गांव के दबंगो ने बस चालक और कंडक्टर के साथ गाली गलौज पर उतारू हो गये। जब चालक ने समझाने का प्रयास किया तो इसी बात से भूरे राजा और इन्द्रविक्रम ने उसे लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया और हीरा सिंह ने लात घूसों से मारना शुरू कर दिया।  जिससे उसके सिर में  चोट व पीछे पीठ में दहिने तरफ व वाये पैर में  चोट लग गई। मौके पर कन्डेक्टर रावसिंह व क्लिंजर मिलकु यादव व यात्रियों ने बीच बचाव किया। दबंगो ने धमकी देते हुए कहा है इस गांव से बस लाया तो जान से मार देंगे। जब इस पूरे मामले की शिकायत करने हरपालपुर थाना परिसर बस चालक सहित बस में सवार यात्री पहुँचे तो थाने के बाहर घण्टो पर बैठना पड़ा। लेकिन पुलिस के द्वारा कोई सुनवाई नई की गई। जब इस मामले की भनक मीडिया कर्मियों को लगी तो उन्होंने ने थाना परिसर हरपालपुर में पहुँचकर बस के यात्रियों व बस चालक से बात की गई तो बस में सवार महिलाएं रामकुमारी, जनकी ने बताया बस में किराया मांगने पर गांव के लोगो ने बस चालक के साथ मारपीट की गई, जिससे हम बस के यात्री काफी घण्टो से थाने में बैठे रहे। लेकिन पुलिस ने थाने में घुसने के लिये मना करते हुए बाहर निकाल कर भगा दिया। जब मीडिया कर्मियों ने मामले को उजागर करने की कोशिश की तो स्थानीय पुलिस ने मीडिया को कबरेज करने से रोकने के तमाम प्रयास किये और मीडिया को कबरेज करने से रोकने के लिये हरपालपुर टीआई धर्मेन्द्र कुशवाह भड़के और पुलिस बल को आदेश देते हुए कहा की थाना परिसर के अंदर मीडिया कर्मी कबरेज नई कर सकेंगे न वीडियो व फुटेज ले सके जिससे मीडिया कर्मियों को शर्मिंदगी महसूस हुई और वह मायूस होकर थाने से लौट आये। जब मीडिया ने छतरपुर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह से कवरेज के मामले पर बात की तो उन्होंने कहा में मामले की जानकारी करवाकर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी और मीडिया की कवरेज की बात है तो इस मामले पर टीआई से बात की जाएगी। इसके बाद पुलिस ने बस चालक के साथ मारपीट करने वाले तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर धारा 323, 506, 294, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया।

✍️सुनील विश्वकर्मा
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button