एशिया कप में चोट की वजह से टीम इंडिया में शामिल नहीं किए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट गंभीर है। उनका टी-20 वर्ल्ड कप तक फिट होना मुश्किल है। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप में उनके खेलने को लेकर संशय है। टी-20 वर्ल्ड को शुरू होने में हालांकि, 2 महीने का समय है। इस बार टी-20 वर्ल्ड अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है। बुमराह को BCCI की ओर से रिहैब के लिए बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जाने के लिए कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह को लगी चोट गंभीर है। उनके फिट होने में ज्यादा समय लग सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सूत्रों ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह की चोट पुरानी है जो चिंता का विषय है. 28 साल के बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में वनडे सीरीज के 2 मैच खेले थे और कमाल का प्रदर्शन किया. ओवल मैदान पर बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. यह पहली बार नही है, जब बुमराह चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हुए है। 2019 में वर्ल्ड कप के बाद उन्हें पीठ में चोट लगी थी,
जिनमें उनके पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रेक्चर था। इस चोट के बाद वह काफी लंबे समय तक क्रिकेट नही खेल पाए थें। कहा जा रहा कि बुमराह के चोटिल होने का कारण उनका अनोखा बॉलिंग एक्शन है। जिस वजह से उनकी पीठ पर काफी जोर पड़ता है। बीसीसीआई सूत्रों ने इस बीच कहा, ‘हां, यह चिंता का विषय है. वह रिहैब के लिए वापस आ गए हैं और उन्हें उपलब्ध सर्वोत्तम चिकित्सा सलाह मिलेगी. समस्या यह है कि यह उनकी चोट पुरानी है और यही चिंता का विषय है.’ आगे कहा, गया कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए हमारे पास सिर्फ 2 महीने बचे हैं और उन्हें यह चोट सबसे खराब समय में लगी है. वहीँ बुमराह की हालत पर करीब से नजर रखी जा रही हैं. वह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और फिलहाल सावधानी से स्थिति को संभालने की जरूरत है.’ एशिया कप में बुमराह और हर्षल पटेल चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हैं। ऐसे में UAE में होने वाली टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में 3 तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार, युवा अर्शदीप सिंह और आवेश खान हैं। दोस्तों टी-20 के ज्यादा मैच होने से खिलाड़ियों के चोटिल होने के मामले में बढ़ोतरी हुई है। एक स्टडी के मुताबिक टी-20 आने के बाद से खिलाड़ियों की चोट में 10% तक बढ़ोतरी हुई है।
जिसमें सबसे ज्यादा खामियाजा तेज गेंदबाजों को भुगतना पड़ा, जिनमें चोट के मामले 18% तक बढ़ गए हैं। फिलहाल, इंटरनेशनल क्रिकेट से जुड़े 28 खिलाड़ी चोट के कारण मैदान से बाहर हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की स्टडी के मुताबिक, पेसर्स में चोट के मामले अन्य खिलाड़ियों से 2.5 गुना से 6 गुना तक ज्यादा हैं। पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि घुटने की चोट के कारण उनका करियर जल्दी खत्म हो गया। वरना वे 4-5 साल और खेल सकते थे,वहीँ अब सवाल ये खड़ा होता है की अगर बुमराह वर्ल्डकप तक ठीक नहीं होते हैं तो भारतीय टीम के लिए उनका ऑप्शन क्या होगा,या फिर भारतीय टीम बिना किसी ऑप्शन के वर्ल्डकप खेलने उतरेगी