
खबर
संगीतमय योगासन प्रतियोगिता में ललितपुर को कांस्य पदक
ललितपुर। आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित 39 वी राज्य स्तरीय संगीतमय योगासन प्रतियोगिता जिसका आयोजन इन्द्रप्रसाथ इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद में 13 व 14 नवम्बर को आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में ललितपुर का नेतृत्व करते हुए संगीत साहू ने आर्टिस्टिक सोलो संगीतमय प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया। इस दौरान जिला गाजियाबाद की जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा मैडल पहना कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के समापन में जिला ललितपुर के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव निशांक रैकवार जिले के सहसचिव राहुल गोविंद व कोषाध्यक्ष अरुण कुमार को सचिव उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन आचार्य यश पराशर एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी गाजियबाद द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।