यातायात माह नवम्बर के तहत निकाली जागरुकता रैली व गोष्ठी आयोजित
महोबा । पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के निर्देशन पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक आर.के.गौतम व क्षेत्राधिकारी यातायात रामप्रवेश राय के निकट पर्यवेक्षण में यातायात माह नवम्बर के अन्तर्गत चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत यातायात प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह एवं यातायात पुलिस कर्मचारियों व नवोदय विद्यालय महोबा के N.C.C छात्रों के साथ आल्हा चौक से लेकर ऊदल चौक तक एक यातायात जागरुकता रैली निकाली गयी ।
तत्पश्चात विद्यालय सरस्वती विद्या मन्दिर अवस्थित परिसर में N.C.C के छात्रो एंव स्थानीय नागरिको के साथ यातायात जागरुकता अभियान के क्रम में यातायात नियमों के प्रचार प्रसार हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें N.C.C के पदाधिकारियों के द्वारा भी यातायात नियमों के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों से अपील की गयी । यातायात माह नवम्बर के तहत तीन सवारी व हेलमेट न लगाने वालों के विरुद्ध शहर के बिभिन्न स्थानों पर अभियान के तहत सघन चेकिगं अभियान चलाया गया जिसमें 119 वाहनों के ई-चालान की कार्यवाही की गयी ।