
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
जालौन। अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दिसंबर माह में बुंदेलखंड एक्सप्रेस का कार्य पूरा कर ट्रैफिक चालू किया जाए। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे का लगभग शत-प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से बहुत फायदा मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन से निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए निर्माण में गुणवत्ता की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुल -पुलिया निर्माण कार्यों पर मेन पावर बढ़ाकर तेजी से कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ हो रहा है इसका लाभ लोगों को जल्द से जल्द मिलेगा और यात्रा भी सुगम हो जाएगी। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और सरकार की मंशा के अनुसार दिसंबर माह में शुरू कर दिया जाएगा बुंदेलखंड के साथ कई राज्यों के व्यक्तियों को इस एक्सप्रेस वे का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार, कार्यदाई संस्था, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रविकांत द्विवेदी, जालौन