
कार में लड़ रहे थे युवक युवती – तलाशी में बरामद हुए ड्रग्स
आपको बता दे की घटना इंदौर की है जहा कार में युवक युवती लड़ रहे थे जब घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और कार की तलाशी ली तो उन्हें एमडी ड्रग मिली, जिसे देख पुलिसकर्मी भी चौंक गए। टीआई के मुताबिक, आरोपित रोहित अविनाश संकत निवासी शुभ-लाभ द्वारका निपानिया है। युवती का नाम मुस्कान निवासी बिचौली मर्दाना है।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आपको बता दे की आरोपित गोवा में बड़ी शराब कंपनी में नौकरी करता है।डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक घटना रात करीब 11 बजे की है। कनाड़िया बायपास पर संपत पेट्रोल पंप के पास युवक-युवती कार में विवाद कर रहे थे। डायल-100 की टीम पहुंची तो पुलिसकर्मियों से भी उलझने लगे। टीआई सहर्ष यादव ने एसआई सुरेंद्रसिंह को मौके पर भेजा।
जिसके बाद पूछताछ करने से पता चला की युवक नशा का सेवन करता था। तत्पश्चात युवती को समझाकर रवाना कर दिया गया। एवं रोहित जो मादक पदार्थ का सेवन करता है उसे पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है।